सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में, नर्सिंग स्टूडेंटस को दिलाई सेवा की शपथ
सीएम योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेे हैं। वह यहां गुरु श्री गोरखनाथ स्कूल ऑफ नर्सिंग और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के दीप प्रज्जवलन सेवा शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहे है। गुरु गोरखनाथ पीठ द्वारा संचालित इस संस्थान में एएनएम, जीएनएम, बी बी एसी और पी बी बी एस सी की पढ़ाई होती है
संस्थान के प्रशिक्षु गोरखनाथ चिकित्सालय से भी जुड़े हैं जहां उनका व्यवहारिक प्रशिक्षण हो जाता है। राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा भी मौजूद हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं।
बिहार के राज्यपाल भी आएंगे आज
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी आज एक निजी आयोजन में शामिल होने के लिए गोरखपुर आ रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम सवा तीन बजे वह पटना के लिए प्रस्थान करेंगे।