बापू की याद में 300 मीटर लम्बी तिरंगा यात्रा निकाली, पहले साढ़े तीन कुंतल समोसे का बनाया था कीर्तिमान
महराजगंज के सिसवा कस्बे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सिसवा युवा संगठन के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। पहले साढ़े तीन कुंतल का समोसा बनाकर कीर्तिमान रचने वाले इस संगठन के युवाओं ने कस्बे में 300 मीटर लंबे तिरंगा को लेकर यह यात्रा निकाली। इस दौरान समूचा कस्बा वंदे मातरम की जयघोष से गूंज उठा। कस्बे के लोगों ने जगह-जगह तिरंगे को सलामी देते हुए तिरंगा यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा के पूर्व केन यूनियन कार्यालय पर संगठन के नवीन तिवारी, रितेश सोनी, अभिषेक सोनी, विवेक मद्धेशिया, नवीन मद्धेशिया ने बापू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद 300 मीटर लंबे तिरंगे को लेकर स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, प्रेमलाल सिंहानिया कन्या इंटर कालेज, किसान आदर्श इंटर कालेज बेलवा, स्वामी विवेकानंद मेमोरियल स्कूल, आदर्श शंकर शिशु विद्यालय, चौबे वर्ल्ड, जेपी पब्लिक स्कूल, लिटिल स्टार एकेडमी, डॉ भीमराव अंबेडकर शिशु विद्यालय, मदरसा अजीजिया सहित दर्जनों स्कूलों के बच्चों के साथ युवाओं की टीम ने तिरंगा यात्रा शुरू की।
तिरंगा यात्रा कस्बे के अमरपुरवा, रामजानकी मंदिर रोड, इस्टेट चौक, सब्जी मंडी, प्रेम चित्र मंदिर रोड, सायर देवी स्थान रोड, फलमंडी, श्रीश्याम मंदिर, रेलवे स्टेशन रोड होते हुए नगर भ्रमण के बाद गोपाल नगर तिराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान राष्ट्र प्रेम की भावना से ओत प्रोत देश भक्ति गीत बच्चों का हौंसला बढ़ा रहे थे। यात्रा में जगह-जगह लोग अभिनंदन करते हुए तिरंगे को सलामी दे रहे थे। इस दौरान प्रधानाचार्या शशिकला सिंह, धनंजय श्रीवास्तव, संदीप मल्ल, शिवकुमार रौनियार सहित बड़ी संख्या में लोग यात्रा में शामिल रहे। एसओ कोठीभार शुभनारायन दूबे पुलिस बल के साथ यात्रा के साथ-साथ रहे।