प्री-पेड स्मार्ट बिजली मीटर उपभोक्ताओं को दो फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी
पावर कारपोरेशन ने स्मार्ट प्री-पेड मीटर से बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट दो फीसदी सस्ती बिजली देने की घोषणा की है। अबतक प्री-पेड बिजली उपभोक्ताओं को डेढ़ फीसदी छूट मिलती थी। इसके साथ ही कई बदलाव प्री-पेड कनेक्शन में किए गए है। मसलन 1 से 25 किलोवाट तक के कनेक्शन पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की व्यवस्था लागू की गई। पोस्टपेड उपभोक्ता यदि अपना कनेक्शन प्री-पेड कराएंगे तो उनकी सिक्योरिटी राशि का एडजेस्टमेंट उन्हें रीचार्ज के रुप में मिलेगा।
कारपोरेशन ने प्री-पेड बिजली मीटर को बढ़ावा देने के लिए डेढ फीसदी छूट को बढ़ाकर दो फीसदी किया
शहर के सभी कैश काउण्टर पर रीचार्ज कराने की व्यवस्था बनाने में जुटे अधिकारी
’प्री-पेड उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट बिजली के दाम में दो फीसदी छूट मिलेगी
पावर कारपोरेशन के निर्देश पर नगरीय विद्युत वितरण मण्डल के सभी कैश काउण्टरों पर रीचार्ज की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके पूर्व कुछ ही काउण्टरों मसलन शास्त्री चौक, बक्शीपुर में ही रीचार्ज की सुविधा प्री-पेड उपभोक्ताओं को मिलती थी। अब नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ता अपने क्षेत्र के किसी भी बिल संग्रह केन्द्र पर जाकर अपना प्री-पेड कनेक्शन रीचार्ज करा सकेंगे। महानगरीय एसई ई. यूसी वर्मा ने बताया कि स्मार्ट प्री-पेड बिजली मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं हमेशा फायदे में रहेंगे। क्योकि उन्हें दो फीसदी सस्ती बिजली मिलेगी। बिजली बिल बनने व नहीं बनने की झंझट से राहत मिलेगी। बकाया व गलत बिल बनने की कोई सम्भावना नहीं रहेगी। रीचार्ज धनराशि के बराबर बिजली खर्च होगी। रीचार्ज खत्म होते ही कनेक्शन अपने आप कट जाएगा।
एसएमएस से मिलेगी सूचना
स्मार्ट प्री-पेड उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर रीचार्ज व भुगतान का विवरण , लो -बैलेंस की सूचना, कितने पैसे की बिजली इस्तेमाल कर चुके। इस तरह की सूचना रोजाना एसएमएस से मिलेगी।
यूपीपीसीएल स्मार्ट कंज्यूमर एप लांच
अब उपभोक्ता बिल जमा करने के साथ ही बिजली के आने-जाने की सूचना घर बैठे मोबाइल एप से ही प्राप्त कर सकते हैं। बिजली निगम ने स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट कंज्यूमर यूपीपीसीएल एप लांच किया है। इस एप के जरिए स्मार्ट मीटर के अपग्रेडेशन की जानकारी उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी। साथ ही स्मार्ट मीटर लगवाने वाले उपभोक्ताओं को प्री पेड, पोस्टपेड या फिर नेट मीटर के लिए भटकना नहीं होगा। यह मीटर तीनों कनेक्शन में काम आएगा। उपभोक्ता एप पर देख सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली खर्च की है। ऑनलाइन बिल का भुगतान भी हो सकेगा। शहरी क्षेत्र में कुल एक लाख 70 हजार स्मार्ट मीटर लगाया जाना है। उपभोक्ता चाहें तो बिना मीटर लगाए भी प्ले स्टोर पर जाकर स्मार्ट कंज्यूमर यूपीपीसीएल एप को डाउनलोड कर सकते हैं।