महराजगंज में सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा गांव-जवार

महराजगंज में सैनिक को अंतिम विदाई देने उमड़ पड़ा गांव-जवार


महराजगंज के नई कोट गांव में गुरुवार की सुबह अजब नजारा था। पूरा क्षेत्र गांव में जुटा था। गांव निवासी राजपूताना रेजिमेंट के सूबेदार विनोद सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे लोगों ने जुलूस निकाला। गगनभेदी नारों के बीच विनोद सिंह अमर रहे का जयघोष करते हुए जोगियाबारी घाट तक पहुंचे, जहां सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया।


 


 


राजपूताना रेजिमेंट के सूबेदार नई कोट निवासी विनोद सिंह इंडो-भूटान बार्डर पर तैनात थे। रविवार की देर शाम उनकी तबीयत खराब हुई तो साथी सैनिकों ने उन्हें निकट के मिलिट्री हास्पीटल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। गुरुवार की सुबह अंतिम यात्रा निकली, जिसमें गांव-जवार के लोग शामिल होकर दिवंगत सैनिक को अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी।