Coronavirus : यूपी में कोरोना वायरस का खौफ, चीन से लौटे छात्र की आज आएगी रिपोर्ट
चीन से लौटे मेडिकल छात्र आसिफ के नमूने की जांच रिपोर्ट गुरुवार की देर शाम तक पुणे से आने की संभावना है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में छात्र जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। उसके लार का नमूना पुणे की वायरोलॉजी लैब में भेजा गया है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज स्थित पुरंदरपुर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी आसिफ चीन में मेडिकल छात्र है। 14 जनवरी को वह दिल्ली से लखनऊ होते घर पहुंचा। जिला व स्वास्थ्य प्रशासन को चीन से घर लौटे इस छात्र का पता 25 जनवरी को चला। कोरोना वायरस की आशंका को लेकर उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने 27 जनवरी को आसिफ के लार का नमूना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलोजी (आईसीएमआर) पुणे महाराष्ट्र भेजा है।
प्रभारी सीएमएस डॉ. आरपी राय ने बताया कि आईसीएमआर लार का कल्चर कर रहा है। कल्चर करने में कम से कम दो दिन लग जाते हैं। गुरुवार को देर शाम तक रिपोर्ट आने की संभावना है। रिपोर्ट आने तक मेडिकल छात्र आइसोलेशन वार्ड में कड़ी निगरानी में रहेगा। रिपोर्ट आने के बाद
वायरस को लेकर डाक्टर व कर्मचारी अलर्ट
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मेडिकल छात्र आसिफ को लेकर डाक्टर और कर्मचारी अलर्ट हैं। पूरी सुरक्षा के बाद वार्ड और परिसर की साफ-सफाई कराई जा रही है। मेडिकल छात्र के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे डॉ. प्रमोद कुमार का कहना है कि रिपार्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस के बारे में कुछ कहा जा सकता है। वायरस को लेकर डाक्टर और कर्मचारियों के अलावा तीमारदारों को अलर्ट कर दिया गया है।