तेजस की तर्ज पर गोरखपुर से गोमतीनगर तक चलेगी हाईस्पीड ट्रेन
लखनऊ से दिल्ली तक जाने वाली तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर गोरखपुर से गोमतीनगर तक हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। रेलवे बोर्ड ने नई ट्रेन के रूट पर मुहर लगा दी है अब इसके लिए टाइम टेबल जारी होना बाकी है। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से लखनऊ जाकर उसी दिन लौटने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
टाइम टेबल जारी होने के बाद ट्रेन का संचलन शुरू हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के सूत्रों के अनुसार नई ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की तर्ज पर गोरखपुर से गोमतीनगर तक जाएगी और उसी दिन गोमतीनगर से गोरखपुर लौट आएगी। इस ट्रेन में तेजस की तरह ही खानपान की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। सुबह ब्रेकफास्ट मिलेगा और दोपहर के समय लंच की व्यवस्था रहेगी।
हाईस्पीड ट्रेन से लखनऊ की यात्रा साढ़े चार घंटे में पूरी हो जाएगी और इसके स्टापेज भी कम रहेंगे। सूत्रों के अनुसार यह कार्पोरेट ट्रेन होगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इसे आईआरसीटीसी चलाएगा फिर कोई निजी कंपनी।
अप्रैल से संचलन शुरू होने की उम्मीद
गोरखपुर से गोमतीनगर तक हाईस्पीड ट्रेन का संचलन अप्रैल में शुरू हो सकता है। यह ट्रेन यहां से सुबह ही चलेगी और शाम चार से पांच बजे के बीच गोमतीनगर से चलकर उसी दिन गोरखपुर पहुंच जाएगी।
सभी बोगिया सीटिंग
इस ट्रेन की सभी बोगियां सीटिंग होंगी। इसमें साधारण श्रेणी के साथ ही एसी चेयर कार और एक्सक्यूटिव क्लास के कोच लगाए जाएंगे। गोरखपुर से गोमतीनगर तक जाने वाली नई ट्रेन की सभी बोगियां एलएचबी होंगी। इसके साथ ही इसमें हर कोच में अटेंडेंट की भी सुविधा भी रहेगी।