शाहपुर डबल मर्डर के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेण्डर
शाहपुर क्षेत्र के डेयरी कॉलोनी में डबल मर्डर में शामिल मंटू उर्फ मनीष साहनी मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेण्डर कर दिया। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। हालांकि पुलिस को दावा है कि उसने दबाव के चलते कोर्ट में सरेण्डर किया है।
शाहपुर क्षेत्र के डेयरी कॉलोनी में 23 जनवरी की रात दावत के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में रानू और रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शाहपुर पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। इसमें शेरू, उसका भाई मंटू, राशिदा खान, संदीप, मनीष साहनी, नवनीत मिश्रा उफ लकी और अंगेश सिंह शामिल है। इस मामले में पुलिस पहले ही दुर्गेश और राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हैं।
इस मामले में फरार चल रहे मनीष साहनी उर्फ मंटू की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह तभी से फरार चल रहा था। सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि वांछित की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। इससे परेशान होकर उसने मंगलवार को कोर्ट में सरेण्डर कर दिया